स्वयं प्रगट शिवलिंग ‘मनकेश्वर’ में पूरी होती है मन्नत
28-Feb-2022 07:42 PM 8704
देवबंद (सहारनपुर) 28 फरवरी (AGENCY) सैकडों सालों से देवबंद के श्रीमन्केश्वर महादेव मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। महाशिवरात्रि पर्व पर श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्वालु जलाभिषेक करने और अपनी मन्नते मांगने के लिए पहुंचते हैं। देवबंद से चार किमी दूर गांव मानकी में स्थित मनकेश्वर महादेव मंदिर में स्वंय प्रगट शिवलिंग विराजमान हैं। किंवदंती के अनुसार कई सौ साल पहले जब एक मुस्लिम गाड़ा किसान खेत जोत रहा था तो हल की फाली लगने से जमीन में से दूध की धार निकली जिसे देखकर वह सहम गया और उस जगह मिट्टी डालकर घर चला गया। अगले दिन वहां शिवलिंग नुमा पत्थर के उभर कर बाहर आने से उसके विस्मय का ठिकाना न रहा। उसने इसकी चर्चा गांव में की तो चर्चा देवबंद नगर तक पहुंची। उसी दौरान यहां के एक वैश्य परिवार के सदस्य को ख्वाब में भगवान शिव ने दर्शन देते हुए बताया कि उस पत्थर में उनका वास है। उस जगह शिव मंदिर बनाने और वहां उस पत्थर की स्थापना के बाद पूजा अर्चना करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और क्षेत्र में सुख और शांति का वास होगा। उस सज्जन ने अपने सपने की चर्चा हिंदू समाज के बीच की तो लोगों ने वहां मंदिर बनाकर स्वंय प्रकट लिंग की स्थापना कर दी। जानकारी के मुताबिक मंदिर बनाने के लिए मुसलमान किसान ने अपनी भूमि मंदिर को दान दे दी। तभी से हजारों श्रद्वालु वहां रोज आमतौर से और शिवरात्रि के दौरान खासतौर से जल और बेल पत्ती एवं पुष्प चढाने नियम के साथ जाते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। वक्त के साथ इस मंदिर की ख्याति दूर तक फैल गई और वहां महाशिवरात्रि को बडा मेला लगने लगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर के अलावा श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी शक्तिपीठ स्थित 11 मुखी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित शिव मंदिर, बाल गिरी स्थित शिव मंदिर, संतोषी माता स्थित शिव मंदिर आदि मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। सोमवार को देवबंद नगर के सभी शिव मंदिरों की साज-सज्जा और साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रद्धालु मंगलवार को बडे श्रद्धाभाव के साथ कोविड-19 के सरकारी नियमों के तहत भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर मानकी स्थित मनकेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर के अन्य सभी शिव मंदिरों को बडे भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जहां श्रद्धालु व्रत रखेंगे वही सोमवार रात्रि 12 बजे से ही शिव की पूजा के लिए शिवालयों में जल चढाने को श्रद्धालु जुटने शुरू हो जाएगे। इस दिन कांवडिए भी शिवलिंग पर जल चढाने पहुंचते है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^