टाटा मोटर्स को पहली तिमाही में हुआ 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा
27-Jul-2022 08:43 PM 1967
मुंबई, 27 जुलाई (AGENCY) टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने बुधवार को जारी परिणामों में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसे 4,450.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। टाटा मोटर्स का 30 जून, 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में समेकित आधार पर राजस्व बढ़कर 71,934.66 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 66,406.45 करोड़ रुपये था। जागुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने आलोच्य तिमाही में वार्षिक आधार पर 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,825 वाहन बेचे। इस तिमाही में टाटा के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में मजबूत उछाल दर्ज किया गया। टाटा ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 101.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,30,351 यात्री वाहन बेचे। टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी गिरिश वाघ ने कहा कि वापस पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था के नेतृत्व में वाणिज्यिक वाहन उद्योग ने सभी क्षेत्रों में बढ़ती मांग को जारी रखा। सेमीकंडक्टर की कमी की क्रमिक सहजता और हमारी नीतियों के साथ टाटा मोटर्स ने 1,01,113 वाहनों की बिक्री करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के मुकाबले 100 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 100 इलेक्ट्रिक बसों और ऐस ईवी को पेश करते हुए अंतर-शहर में यातायात के समाधान प्रदान करते हुए अपनी स्थिर आवाजाही की प्रतिबद्धता को दर्शाया। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं 39,000 ऐस ईवी की डिलीवरी के लिए समझौते किए गए। श्री वाघ ने कहा कि आगे बढ़ते हुए हम ब्याज दरों, लागत खर्च, ट्रांसपोर्टर लाभप्रदता और सेमीकंडक्टर उपलब्धता पर कड़ी नजर रखते हुए समग्र वाणिज्यिक वाहनों की मांग के बारे में सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^