13-Apr-2022 11:42 PM
5322
चेन्नई, 13 अप्रैल (AGENCY) तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने बुधवार को तमिल नववर्ष और महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी।
राज्यपाल ने बधाई दी “ तमिल नववर्ष और महावीर जयंती के अवसर पर खुशी और समृद्धि आए। मेरे तमिलनाडु के भाईयों और बहनों को मेरी तरफ से इस अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।”
श्री रवि ने कहा, तमिल नव वर्ष दिवस 'चिथिराई' महीने के पहले दिन मनाया जाता है और यह वर्ष हमारे जीवन में समृद्धि, शांति की शुरुआत का संकेत देता है। यह त्यौहार हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
राज्यपाल ने भगवान महावीर की महानता का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बक्कम’ कहा था। वह अहिंसा के पुजारी थे और सभी प्राणियों प्रेम और उनके प्रति करुणा रखते थे जो हमें भी मानवता और समानता का मूल्य सिखाती है। यह हमारे राष्ट्र के लिए श्रेयस्कर है।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों से हमारे जीवन में आनंद, स्वास्थ्य और शांति की प्राप्ति होती है और हमें राज्य की प्रगति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सक्षम बनाता है।
ओ पनीरसेल्वम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अन्नाद्रमुक के एडप्पादी के. पलानीस्वामी और डॉ एस रामदास और उनके पुत्र और राज्यसभा सांसद अंबुमणि रामदास ने भी तमिल प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी।...////...