तमिलनाडु में मोदी करेंगे 31.4 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का शुभारंभ
26-May-2022 09:28 PM 6309
चेन्नई 26 मई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में चेन्नई एगमोर, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और कटपडी के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजनाओं और मदुरै से तेनी के बीच करीब 75 किलोमीटर मीटरगेज रेललाइन के अमान परिवर्तन के बाद ब्रॉडगेज लाइन सहित अवसंरचना विकास की 11 परियोजनाओं का आज यहां लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी यहां जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में लगभग 31 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलैक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं अन्य गणमान्य अतिथि तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन परियोजनाओं से एक ओर जहां बुनियादी ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में जनजीवन को आसान बनाया जा सकेगा। इन परियोजनाओं से इस इलाके की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार करने में मदद मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस कार्यक्रम में रेलवे की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी शामिल हैं। राज्य के पांच रेलवे स्टेशनों - चेन्नई एगमोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया जायेगा। यह परियोजना 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी और इसे रेलवे स्टेशन के स्वरूप को आधुनिक सुविधाओं के युक्त बनाने और यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुखद, सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाया जा सकेगा। श्री मोदी करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से निर्मित 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी ब्रॉडगेज लाइन का लोकार्पण करेंगे। पहले यह लाइन मीटरगेज थी। आमान परिवर्तन से इस लाइन पर यात्रियाें का आवागमन अधिक सुविधाजनक बनेगा और इस क्षेत्र में कारोबार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री कुल 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से निर्मित तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन और अधिक उपनगरीय सेवाओं को चलाने की सुविधा प्रदान करेगी जिससे यात्रियों के लिए व्यापक विकल्प उपलब्ध होगा तथा उनकी यात्रा और अधिक आरामदायक होगी। इनकी कुल लागत 2900 करोड़ रुपये से अधिक होगी। प्रधानमंत्री इसके अलावा लगभग 850 करोड़ रुपये और 910 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से निर्मित ईटीबीपीएनएमटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का 115 किलोमीटर लंबा एन्नोर-चेंगलपट्टू खंड और 271 किलोमीटर लंबा तिरुवल्लूर-बेंगलुरु खंड का लोकार्पण करेंगे। इससे तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बनी लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई के हिस्से के रूप में निर्मित 1152 घरों का उद्घाटन भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री 28,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही छह परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निर्माण 14 हजार 870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। एक्सप्रेसवे बनने से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा और बेंगलुरु एवं चेन्नई के बीच की यात्रा के समय को 2-3 घंटे कम करने में मदद मिलेगी। चेन्नई बंदरगाह को मदुरवॉयल (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-4) से जोड़ने वाली लगभग 21 किलोमीटर लंबी चार लेन की डबल डेकर एलिवेटेड सड़क 5850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। यह सड़क मालवाहक वाहनों को चौबीसों घंटे चेन्नई बंदरगाह पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-844 के 94 किलोमीटर लंबे नेरालुरु से धर्मपुरी खंड में चार लेन और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-227 के 31 किलोमीटर लंबे मीनसुरुट्टी से चिदंबरम खंड में दो लेन वाली सड़कें क्रमशः लगभग 3870 करोड़ रुपये और 720 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिससे इस इलाके में निर्बाध संपर्क सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्री मोदी चेन्नई में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजना निर्बाध इंटरमॉडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगी और कई प्रकार की कार्यक्षमता भी मुहैया करायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^