तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह करेंगे राज्य का दौरा
18-Aug-2025 08:54 PM 7337
चेन्नई, 18 अगस्त (संवाददाता) तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार अमित शाह 22 अगस्त को राज्य का दौरा करेंगे। राज्य में आठ -नौ महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। श्री शाह दक्षिणी तिरुनेलवेली जिले में भाजपा के बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे जहाँ से भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन आते हैं। श्री नागेंद्रन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें दक्षिणी जिलों के पाँच संसदीय क्षेत्रों , तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर और कन्याकुमारी के बूथ एजेंट भाग लेंगे।केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता एल. मुरुगन के अनुसार विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी द्वारा आयोजित बूथ सम्मेलनों की श्रृंखला में यह पहला सम्मेलन होगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से कड़ा मुकाबला करने के लिये भाजपा और अन्नाद्रमुक मज़बूत गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री शाह का हाल के दिनों में यह तीसरा तमिलनाडु दौरा होगा जो भाजपा द्वारा तमिलनाडु को दिए जा रहे महत्व को दर्शाता है। विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश भाजपा ने अपनी तैयारियाँ ज़ोर-शोर से शुरू कर दी हैं और उसका लक्ष्य सत्तारूढ़ द्रमुक से सत्ता हथियाने का है। भाजपा की चुनावी तैयारियाँ अपने पूर्व सहयोगी मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के साथ संबंधों को फिर से पटरी पर लाने के बाद शुरू हुयी हैं। श्री शाह ने चेन्नई में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन का नेतृत्व करेगा जबकि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक इसका नेतृत्व करेगी। भाजपा प्रदेश में जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने और पार्टी कार्यकर्ताओं काे नए सिरे से प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में बूथ समितियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इसके तहत पार्टी ने राज्य भर में आठ स्थानों पर बूथ समिति की बैठकों की योजना बनाई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^