ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल ने रंगास्वामी से की मुलाकात
17-May-2022 09:13 PM 1677
पुडुचेरी 17 मई (AGENCY) विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी से मुलाकात की और भारती मिल्स और स्वदेशी कॉटन मिल्स को बंद करने की बजाय सरकार द्वारा संचालित किये जाने को सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए एक संयुक्त ज्ञापन दिया। श्री रंगास्वामी से मुलाकात करने वालों में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के नेता वी एस अबीशेगम, सेधु सेल्वम और सलीम (सभी एटक से), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से श्रीनिवासन, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) से सोक्कालिंगम तथा ज्ञानसेगम, एआईसीसीटीयू से मोतीलाल और शंकरन तथा एमडीएमके के गेब्रियल शामिल थे। इससे पहले ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने दोनों मिलों को बंद करने के राज्य में सत्तारुढ़ एनआर कांग्रेस-भारतीय जनता पार्टी सरकार के कदम का कड़ा विरोध करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के पास धरना दिया। उन्होंने इस कदम के खिलाफ नारे भी लगाये। ट्रेड यूनियन चाहते थे कि सरकार दोनों मिलों को चलाने के लिए कदम उठाये और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^