टी-20 विश्व कप के लिये पाक टीम घोषित, शान मसूद को मिली जगह
15-Sep-2022 09:42 PM 3830
लाहौर, 15 सितंबर (संवाददाता) आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। घुटने की चोट से उबर रहे फखर जमान के स्थान पर बायें हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को टीम में शामिल किया गया है जबकि जमान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में टीम का एलान किया। घुटने की चोट से उबरने के बाद स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है। अफरीदी एशिया कप में नहीं खेल पाये थे। उनके अगले महीने के शुरू में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। मांसपेशियों की समस्या से उबर चुुके तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम की भी टीम में वापसी हुयी है, हालांकि एशिया कप में उपलब्ध हसन अली और शहनवाज दहानी को वर्ल्ड कप टीम में स्थान नहीं मिला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^