16-May-2022 07:19 PM
8436
औरंगाबाद, 16 मई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में विशाल 'हंडा आक्रोश मोर्चा' 23 मई को औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) में अनियमित जलापूर्ति के विरोध में किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो माह से जल आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है। इस अवसर पर नगर विधायक अतुल सावे, नगर पार्टी अध्यक्ष संजय केनेकर, राजेश मेहता, बापू गदामोड़े उपस्थित थे।
श्री कराड ने आरोप लगाया कि जिला अभिभावक मंत्री सुभाष देसाई द्वारा 50 प्रतिशत जल कर बिल में कटौती की घोषणा लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है। शहर में बड़ी संख्या में पानी के ओवर हेड टैंक बनाए गए हैं लेकिन यह खाली हैं।
श्री सावे जब राज्य मंत्री थे तब श्री फडणवीस के कार्यकाल में 1680 करोड़ रुपये की जल योजना स्वीकृत की गई थी, उस समय औरंगाबाद नगर पालिक को सिर्फ एक प्रतिशत का भुगतान करना पड़ता था 16.80 करोड़ रुपये, लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे।
डॉक्टर कराड ने कहा कि अब राज्य सरकार एएमसी को केंद्र सरकार का फंड जारी कर रही है जिससे नई पाइपलाइन का काम धीरे-धीरे चल रहा है।
पेयजल के लिए शहर में आंदोलन हो रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और नागरिक प्रशासन को जगाने के लिए फडणवीस के नेतृत्व में 'हंडा आक्रोश मोर्चा' 23 मई को पैठण गेट से एएमसी मुख्यालय तक चलाया जाएगा। जल कर बिल को कम करने की बात करते हुए श्री कराड ने कहा कि, आगामी एएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार लोगों की आंखों में धूल झूंक रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी मुद्दे पर औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने लोगों को सभी जल कर बिल ब्याज सहित लौटाने की मांग की थी।...////...