तेजस्वी पटना से दिल्ली की करेंगे पदयात्रा, जातिगत जनगणना पर मंशा स्पष्ट करने का नीतीश को दिया अल्टीमेटम
10-May-2022 08:58 PM 8759
पटना 10 मई (AGENCY) बिहार विधानसभा में विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकहित के मुद्दे, बेरोजगारी और जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर पटना से दिल्ली तक पदयात्रा शुरू करने का एलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज जातीय जनगणना कराने की उनकी मंशा स्पष्ट करने के लिए 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। श्री यादव ने राजद की दो दिवसीय मैराथन बैठक में महंगाई, जाति आधारित जनगणना, बेरोजगारी, पलायन, पिछड़ापन, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद मंगलवार को बैठक के समापन पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह बेरोजगारी और जाति आधारित जनगणना कराने की उनकी मांग के समर्थन में एक विशाल आंदोलन का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक ताकतें बिहार में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए तनावपूर्ण माहौल बनाकर असली मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। ऐसी ताकतें हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, लाउडस्पीकर और बुलडोजर के मुद्दे उठाकर लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। राजद नेता ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग के समर्थन में किए गए प्रयासों का उल्लेख किया और आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार इस मुद्दे पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं। इसलिए उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की उनकी मंशा स्पष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^