तेरह मार्च को एयू बैंक जयपुर मैराथन में दौड़ेंगे देश विदेश के कई धावक
25-Feb-2022 09:41 PM 3387
जयपुर, 25 फरवरी (AGENCY) संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वार इस वर्ष आयोजित एयू बैंक जयपुर मैराथन का 13वां संस्करण आगामी 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा। आयोजक एयू बैंक जयपुर मैराथन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनूप बरतरिया और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एयू बैंक सौरभ तांबी ने आज बताया कि इस वर्ष मैराथन की थीम “अब जोश नया दिखाना है, फिर दौड़, क्योंकि बदलाव लाना है“ रखी गई हैं और इसमें देश विदेश के कई धावकों के साथ जयपुर कदम से कदम मिलाकर दौड़ता नजर आयेगा। उन्होंने बताया कि मैराथन से पहले शहर में 15 दिन हेल्थ एंड फिटनेस का सेलिब्रेशन होगा जिसमे मेगा बूट कैंप, महिला दिवस अवार्ड, टोर्च सेरेमनी, जयपुर रनर्स अवार्ड, मोर्डेन टू हेरिटेज राइड, बेबी वियरिंग वाक, नियोन फिटनेस पार्टी और हेल्थ एंड लाइफस्टाइल फेस्ट जैसे आयोजन होंगे। राजधानी में गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत शुक्रवार को यहां एक प्री-इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें पंडित मिश्रा; श्री बरतरिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, निदेशक एसजीएम जेडी माहेश्वरी और श्री तांबी, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल; विप्र बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, फर्स्ट इंडिया टीवी के हैड जगदीश चंद्र आदि अतिथियों द्वारा गतिविधियों का कैलेंडर लॉन्च किया गया। एयू बैंक जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा कि शनिवार से एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस शिविर जयपुर के सभी प्रमुख उद्यानों जैसे भवानी निकेतन, विद्याधर नगर स्टेडियम, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्कल में प्रतिदिन 1 घंटे ( सवा सात से सवा आठ बजे) के लिए शुरू होगा। जयपुरवासी विशेषज्ञ धावकों के साथ अभ्यास कर सकेंगे और रनिंग टिप्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर पायेंगे। जयपुरवासियों के लिए एयू बैंक जयपुर मैराथन का मेगा बूट कैंप 27 फरवरी को सेंट्रल पार्क में होगा। बूट कैंप के साथ मौजूद विशेषज्ञों द्वारा भोजन, आहार, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य टिप्स साझा किए जाएंगे। समाज में महिलाओं की उपलब्धि और योगदान को सलाम करने के लिए महिला दिवस के अवसर पर एक पुरस्कार समारोह के साथ एयू बैंक जयपुर मैराथन मशाल समारोह वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आयोजित किया जा रहा है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क में दो दिवसीय हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एक्सपो का आयोजन 11 और 12 मार्च को किया जाएगा, जिसमें जयपुरवासी देश-दुनिया के धावकों के साथ अपने बैज और किट ले सकेंगे। पहले दिन 11 मार्च को उद्घाटन समारोह के बाद बैज एक्सपो और जयपुर रनर्स अवार्ड, नियोन फिटनेस पार्टी व दूसरे दिन सुबह हेरिटेज राइड व एंबेसडर मीट होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^