यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे राजस्थान के सत्रह विद्यार्थी
24-Feb-2022 06:17 PM 6924
जयपुर, 24 फरवरी (AGENCY) यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों में सत्रह विद्यार्थी आज सुबह दिल्ली पहुंचे। दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित राजस्थान हेल्पडेस्क के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया तथा अपने गंतव्य पर जाने के लिए विद्यार्थियों को सुविधानुसार राजकीय वाहन, ट्रेन और उनके परिजनों के साथ भेजने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। यूक्रेन संकट से प्रभावित प्रवासी राजस्थानियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नामित नोडल अधिकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। उनमें से कोटा क्षेत्रा के छह विद्यार्थियों को दिल्ली एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पहुंचा कर कोटा में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, ताकि वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके। तीन विद्यार्थियों को राजकीय वाहन से जयपुर भेजा गया है तथा शेष आठ विद्यार्थी अपने पेरेंट्स के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना किए गए हैं। श्री धीरज ने बताया कि यूक्रेन में संकट की लगातार नई परिस्थितियां विकसित हो रही है। ऐसे हालात में अभी फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं राज्य सरकार वहां पर फंसे हुए प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों और कामगारों से संबंधित सूचनाएं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुटाकर और राहत व्यवस्थाओं से संबंधित केन्द्रीय अधिकारियों और यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से हर संभव मदद के लिए जुटी हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^