जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम से होगी शुरू, 19 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
15-Sep-2021 05:01 PM 6838
नई दिल्ली| जेईई एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम से शुरू होगी। वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अपडेट के अनुसार, आईआईटी प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021, 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। उम्मीदवार 21 सितंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1400 रुपए और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2800 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू में 11 सितंबर से शुरू होने वाली थी। हालांकि, जेईई मेन परिणाम में देरी के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। जेईई मेन में टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे। इस बीच, विदेशी नागरिकों के लिए जेईई एडवांस 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिया गया है। विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवार (ओसीआई/पीआईओ कार्ड धारकों सहित) जिन्होंने भारत में 10+2 स्तर या समकक्ष पढ़ाई की है या कर रहे हैं , आवेदन कर सकते हैं। JEE Advanced registration..///..the-registration-process-for-jee-advanced-2021-will-start-from-today-evening-september-19-is-the-last-date-for-application-317432
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^