07-Sep-2021 06:00 PM
6339
जबलपुर, । संजीवनी नगर क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब साफ-सफाई व्यवस्था देखने पहुंची टीम पर एक जनरल स्टोर का संचालक भड़क गया. उसने गाली गलौज करते हुए महिला अधिकारी हर्षा पटैल पर कीचड़ फेंक दिया, सुपरवाईजर सहित अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. खबर मिलते ही डायल १०० वाहन पहुंच गया, जिसमें तैनात पुलिस कर्मियों ने समझाइश देने की कोशिश की तो स्टोर संचालक ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता करना शुरु कर दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार को नगर निगम के जोन क्रमांक एक से महिला अधिकारी हर्षा पटैल अपने सुपरवाईजर व अन्य कर्मचारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने, लार्वा चेक करने के लिए निकली, जब वे संजीवनी नगर में मां तुलसा कलेक्शन जनरल स्टोर के पास पहुंची और संचालक राजेश पटेल के घर के बाहर लगे कूलर का लार्वा चेक कर रही थी, इस दौरान स्टोर संचालक राजेश पटेल आ गए, जिन्होने टीम के अधिकारियों को लार्वा चेक करने से रोकने की कोशिश की, टीम ने समझाइश देते हुए बाधा डालने से रोका तो राजेश पटेल ने गाली गलौज करते हुए कीचड़ उठाकर महिला अधिकारी पर फेंक दिया, महिला अधिकारी पर कीचड़ फेंकते देख सुपरवाईजर व अन्य कर्मचारी बीच बचाव करने के लिए पहुंचे तो राजेश पटेल ने सुपरवाईजर के साथ मारपीट करते हुए घसीट डाला.
पुलिस से भी अभद्रता...............
झगड़ा होते देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान जनरल स्टोर संचालक राजेश पटैल गाली गलौज करता रहा, खबर मिलते ही डायल १०० पुलिस पहुंच गई, जिन्होने राजेश पटेल को समझाया तो वह पुलिस कर्मियों से भी उलझ गया, मामला बिगड़ते देख थाना की पुलिस पहुंच गई और राजेश को थाना लेकर आ गई. जहां राजेश पटैल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३५३, ३२३, २९४, ३४, १८६ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
crime..///..the-shopkeeper-got-involved-with-the-team-that-went-to-check-the-larvae-threw-mud-on-the-female-officer-of-the-municipal-corporation-315908