22-May-2025 11:05 PM
7015
नयी दिल्ली, 22 मई (संवाददाता) भारत ने तुर्की और चीन को आतंकवाद को लेकर साफ रूख अपनाने का आग्रह करते हुए गुरुवार को नसीहत दी कि देशों के बीच संबंध परस्पर सम्मान, आपसी विश्वास तथा एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनाए जाते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तुर्की के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की दृढ़ता से पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन समाप्त करने और दशकों से पनाहगाह पर रहे आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का आग्रह करेगा। संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनाए जाते हैं।”
चीन के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और चीनी विदेश मंत्री एवं सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि वांग यी ने 10 मई को एक-दूसरे से बात की थी, जब एनएसए ने पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त किया था। चीनी पक्ष इस बात से अवगत है कि आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता भारत-चीन संबंधों का आधार बनी हुई है।...////...