उमर अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
06-Sep-2025 04:28 PM 6456
श्रीनगर 06 सितंबर (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया है कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और राहत एवं पुनर्वास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। श्री अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले में बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मंत्री सकीना इत्तु, मंत्री जावेद राणा, मुख्यमंत्री सलाहकार नासिर सोगामी और जिले के विधायक भी मौजूद रहे। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार शनिवार को झेलम और राज्य की अन्य नदियां खतरें के निशान से नीचे बह रही हैं। अनंतनाग में संगम के पास सुबह 11 बजे झेलम खतरे के निशान से काफी नीचे 11.50 फीट के स्तर पर बह रही है, जबकि श्रीनगर में राम मुंशी बाग में 16.20 फीट के स्तर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से नीचे है। वहीं अशाम में झेलम का स्तर 12.55 के स्तर पर था। अधिकारियों के अनुसार अभी घाटी में बाढ़ का कोई खतरा नहीं, लेकिन ऐहतिहायत के तौर पर निचले और संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह लगातार बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था, जिसके कारण कश्मीर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बुधवार को हालांकि जलस्तर कम होने लगा, लेकिन फिर गुरूवार को झेलम का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे नदी का जल तटबंध से बाहर निकल कर आस पास के गांवों में घुस गया और कश्मीर घाटी के कई गांव डूब गए। एक अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य जारी है तथा पानी और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बहाल की जा रही है। इसके बाद क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^