22-Aug-2021 02:30 PM
4559
जयपुर । राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा के घेराव की चेतावनीतेज होने लगी है. विभिन्न संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने भी करीब एक दर्जन मांगों को लेकर 10 सितम्बर को विधानसभा घेराव और विशाल प्रदर्शन की चेतावनी दी है। लम्बित भर्तियों को पूरा करवाने, नई भर्तियां निकालने, भर्तियों में पारदर्शिता, भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करवाने और पेपर लीक और नकल मामलों की रोकथाम और दोषियों के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग को लेकर 10 सितम्बर को प्रदेशभर के सैंकड़ों बेरोजगार जयपुर में जुटेंगे. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि मंत्रियों की अनदेखी और विभागीय लापरवाही के चलते करीब एक दर्जन भर्तियों को पूरा होने का इंतजार है, तो वहीं भर्तियों में पारदर्शिता लाने और साक्षात्कार खत्म करने की मांग भी पूरजोर तरीके से उठाई जाएगी।
Rajasthan..///..unemployed-warned-of-siege-312741