4 करोड़ लोगों को लगाई वैक्सीन की डोज-चिकित्सा मंत्री
23-Aug-2021 03:00 PM 7740
जयपुर । प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगभग चार करोड के पास पहुंच गया है वैक्सीनेशन की 16 जनवरी से शुरूआत होने के बाद अब तक प्रदेश में 3 करोड 96 लाख 36 हजार 652 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है। इसमें तीन करोड 51 हजार 741 को पहली डोज और 95 लाख 84 हजार 911 को वैक्सीनेशन के दोनो डोज लग चुकी है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियो के जीवन को सुरक्षा प्रदान करने वैक्सीन सुरक्षा कवच लगाने के लिए प्रदेश की करीब 10 हजार नर्सेज बहनों के अमूल्य योगदान की प्रशंसा की है। राज्य को अब तक तीन करोड 87 लाख 67 हजार 90 डोज प्राप्त हुई, जबकि तीन करोड 96 लाख 36 हजार 652 डोज लगाई गई है। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जहां अन्य स्वास्थकर्मियों ने वैक्सीनेशन साइट और डेटा एंट्री जैसे कार्य को बखूबी निभाया है वहीं नर्से ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को बखूबी पूर्ण किया उनका यह प्रयास वर्तमान में भी निरंतर जारी है वैक्सीनेशन के दौरान नर्सेज बहनों ने प्रत्येक व्यक्ति को डोज को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों वैक्सीनेश के लाभ और जागरूकता को लेकर भी कार्य किया जिसकी बदौलत प्रदेश वैक्सीनेशन में सदैव अग्रणी राज्यों में सम्मिलत रहा। विषम परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आमजन के वैक्सीनेशन के लिए नर्सेेज बहने सैदव तत्पर रही है अपने पिरवार की सुरक्षा की परवाह ना करते हुए आमजन के प्रति उनका सेवा का भा वैक्सीनेशन रूपी सेवा कवच को सभी को लगाने की जिम्मेदारी का उन्होने अच्छे से निर्वहन किया है जिसके लिए प्रदेश का प्रत्येक नागरिक उनका आभारी है। Rajasthan Vaccine..///..vaccine-dose-to-4-crore-people-medical-minister-312845
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^