मुंबई, 04 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोडकर अपनी सुपरहिट फिल्म सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे होने पर भावुक हो गयी।राम गोपाल वर्मा निर्देशित सत्या में मनोज वाजपेयी, उर्मिला मतोड़कर और जेडी चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म सत्या 03 जुलाई 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे होने पर उर्मिला मतोडकर भावुक हो गयी। उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म सत्या से अपने किरदार विद्या की कुछ तस्वीरें भी साझा की।उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने अपने करियर के शिखर पर एक साधारण चॉल की लड़की का किरदार निभाया था। उन्होंने लिखा 'एक शानदार ग्लैमरस करियर के शिखर पर सीधी-सादी भोली-भाली लड़की विद्या का किरदार निभाने वाली सत्या को 25 साल हो गए। लेकिन नहीं, इसका 'अभिनय' से क्या लेना-देना है। इसलिए कोई पुरस्कार नहीं, नामांकन भी नहीं। तो बैठ जाओ और मुझसे पक्षपात और भाई-भतीजावाद के बारे में बात मत करो.. बस यूं ही कह रही हूं।...////...