उत्तम रेड्डी ने मोदी, शाह पर लगाया लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप
23-Dec-2023 06:31 PM 4699
हैदराबाद, 23 दिसंबर (संवाददाता) तेलंगाना के सिंचाई एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए देश के ‘लोकतंत्र को कमजोर करने’ का आरोप लगाया। श्री रेड्डी ने हुजूरनगर में शनिवार को सिंचाई, आर एंड बी, पंचायत राज, आवास और अन्य विभागों की समीक्षा बैठकों में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने खासकर संपूर्ण विपक्ष की अनुपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा चुनाव आयुक्तों के चयन और आपराधिक कानूनों से संबंधित चार विवादास्पद विधेयकों को संसद में पारित करने पर कड़ी आपत्ति जतायी है। मंत्री ने कहा, “संसद में सुरक्षा में चूक एक बेहद अफसोसजनक और निंदनीय घटना है। यह संयोगवश उसी दिन हुआ, जिस दिन मैंने लोकसभा से इस्तीफा दिया था जब मैं लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में उनका इंतजार कर रहा था, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उसी दिन घटित हुई। बाद के हालांकि सत्तारूढ पक्ष के उस रवैये से बेहद दुख हुआ जब सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग करने वाले लगभग सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।” श्री रेड्डी ने कहा कि उन्होंने केवल एक वैध मांग उठाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा दोनों से 146 विपक्षी सांसदों के अभूतपूर्व निलंबन पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा सरकार ने चार महत्वपूर्ण विधेयक पारित करने के लिए विपक्ष की अनुपस्थिति का फायदा उठाया। मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक पारित करके भाजपा ने चयन प्रक्रिया पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^