युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य हो रहा है: हेमन्त सोरेन
23-Dec-2023 07:52 PM 6615
रांची, 23 दिसंबर (संवाददाता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गोला को डिग्री कॉलेज का उपहार जल्द मिलेगा और इसके लिए आपकी सरकार ने स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित चाड़ी पंचायत के तिरला मैदान में आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम में कहा कि कॉलेज के निर्माण के लिए आने वाले दिनों में आधारशिला रखी जाएगी। रामगढ़ जिला में आवागमन को बेहतर करने के उदेश्य से 250 करोड़ रुपए की लागत से 400 कि०मी० ग्रामीण सड़क एवं 450 करोड़ रुपए की लागत से 250 किमी उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ये सड़कें रामगढ़वासियों के सुगम आवागमन में सहायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी, गैर सरकारी एवं स्वरोजगार हेतु कार्य किया जा रहा है। लगातार नियुक्ति निकाली जा रही है। यहां के युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। रामगढ़ जिला का पतरातु प्रखंड पर्यटन स्थल है। यहां के युवा दर्शनीय स्थल में स्वरोजगार के लिए रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस कार्य में सरकार आपकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 अरब 61 करोड़ 73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। श्री सोरेन ने कहा कि युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^