उत्तराखंड में पहली बार सेल्फ बैलिसिंग स्कूटर से पुलिस करेगी गश्त
02-Feb-2024 08:27 PM 3416
देहरादून, 02 फरवरी (संवाददाता) स्मार्ट पुलिसिंग की ओर उत्तराखंड पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहली बार हरिद्वार पुलिस पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी। इस स्कूटर से नगर के पैदल रास्तों, गंगा घाटों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से निगरानी की जा सकेगी। इन स्कूटर्स का शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने फ्लैग ऑफ किया। देहरादून में पुलिस मुख्यालय से कुल चार सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हरिद्वार को रवाना करने के बाद डीजीपी ने बताया कि यह स्कूटर्स उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से उत्तराखंड पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखने वाले यह स्कूटर भीड़ प्रबंधन में मदद करेंगे। साथ ही यह पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के आठ कर्मियों को इन सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मसूरी मॉल रोड़, देहरादून पलटन बाजार में भी इनका उपयोग किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^