वैष्णव ने देखी चर्चित फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’
24-Nov-2024 07:23 PM 5530
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (संवाददाता) रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यहां चर्चित फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखी। महादेव रोड स्थित फिल्म डिवीजन के थिएटर में श्री वैष्णव के साथ मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियां एवं प्रमुख पत्रकारों ने यह फिल्म देखी। करीब दो घंटे 26 मिनट की इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों को मजहबी उन्मादियों द्वारा हमला करके आग लगाने और उसमें सवार अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों को जिन्दा जलाकर मार डालने की साजिश को उजागर किया गया है। श्री वैष्णव ने फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोधरा कांड को लेकर 2002 और उसके बाद सच्चाई को छिपाने की कोशिश की गई थी। इस फिल्म के माध्यम से देशवासियों को असलियत का पता चल सकेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^