11-Jul-2022 01:21 PM
1747
कोच्चि 10 जुलाई (AGENCY) वरिष्ठ पत्रकार और यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व ब्यूरो चीफ पी एम मोइदीन का रविवार को यहां अलुवा स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पत्नी मेहर (सेवानिवृत्त अधीक्षक, नगर सेवा), बेटियां मीनू फातिमा (व्याख्याता, महाराजा कॉलेज एर्नाकुलम), नदिया मोइदीन (एस्टर अस्पताल कोच्चि) और पुत्र मुहम्मद इम्तियाज (दुबई) हैं।
श्री मोइदीन आज सुबह अपने घर पर गिर पड़े और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यूएनआई चेन्नई के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त हुए पी एम मोइदीन ने तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड और दिल्ली सहित विभिन्न यूएनआई केंद्रों पर सेवा की।
उन्होंने एर्नाकुलम प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य, एर्नाकुलम महाराजा पुराने छात्र संघ के कार्यकारी सदस्य, कोट्टायम, कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम प्रेस क्लबों के पदाधिकारी के रूप में भी काम किया।
उनका अंतिम संस्कार आज शाम अलुवा-चोवारा पश्चिम जमात चर्च (थम्पकडव) में किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने यूएनआई के पूर्व पत्रकार पीएम मोइदीन के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व विपक्षी नेता ने एक अपने शोक संदेश में तिरुवनंतपुरम में यूएनआई के पत्रकार के रूप में पीएम मोइदीन के साथ अपनी दोस्ती को याद किया।...////...