वेस्ट इंडीज़ ने बंग्लादेश को सात विकेट से हराया
19-Jun-2022 11:39 PM 2807
एंटीगा, 19 जून (AGENCY) जॉन कैम्पबेल (58) और जरमेन ब्लैकवुड (26) की 79 रन की साझेदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज़ ने रविवार को पहले टेस्ट में 84 रन के न्यूनतम लक्ष्य को हासिल कर बंग्लादेश को सात विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ बंग्लादेश पर पूरी तरह हावी रही। कैरिबियाई टीम ने बंग्लादेश को पहली पारी में 103 रन पर समेट कर 265 रन जोड़े और 162 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में महमूदुल हसन (42), शाकिब अल हसन (63) और नूरुल हसन (64) के संघर्ष के बावजूद बंग्लादेश 245 रन बनाकर वेस्ट इंडीज़ को केवल 84 रन का लक्ष्य ही दे सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ ने खालिद अहमद की गेंदबाज़ी के आगे नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिये, हालांकि इसके बाद कैम्पबेल और ब्लैकवुड ने पारी को संभाला और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी। कैम्पबेल ने 67 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाये। उनके साथी ब्लैकवुड ने 53 गेंदें खेलकर दो चौकों के साथ 26 रन बनाये। टीम में वापसी कर रहे केमार रोच को दो पारियों में सात विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^