भारत की फिटनेस इंडस्ट्री को स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन का बूस्ट
20-Jun-2022 11:55 PM 2746
नई दिल्ली, 20 जून (AGENCY) फिटनेस, हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन- द इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेस्टिवल 2022, पॉवर्ड बाई स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन राष्ट्रीय राजधानी में सफलतापूर्वक सोमवार को संपन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस आयोजन में भारत और दुनियाभर के 600 खिलाड़ियों, 150 से अधिक फिटनेस ब्रांड, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस और सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लाखों दर्शकों ने भाग लिया। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा- देश की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप-द शेरू क्लासिक, और ऑल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन) की नेशनल इवेंट। द शेरू क्लासिक प्रो क्वालिफायर्स का आयोजन हर साल होता है, जिसमें भारत और दुनियाभर के बॉडीबिल्डर्स को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग से प्रो कार्ड्स हासिल करने का मौका मिलता है। यह उनके लिए इंटरनेशनल प्रो लीग का टिकट है। आईएफबीबी प्रो होना ज्यादातर बॉडीबिल्डर्स का सपना होता है और इसे दुनिया की अल्टिमेट बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप ‘ मिस्टर ओलिम्पिया’ में भाग लेने का गेट पास माना जाता है। विजेताओं को 10 प्रो कार्ड्स दिए गए। भारत ने चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत साबित की। जीतने वाले सात खिलाड़ी भारत के थे, जबकि 2 रूस और एक थाईलैंड का। इस मेगा-इवेंट में बॉलीवुड हस्तियां और प्रसिद्ध एथलीट भी शामिल हुए। इनमें प्रसिद्ध अमेरिकी बॉडीबिल्डर रिच गैस्पारी, प्रसिद्ध बॉडीबिल्डिंग चैंपियन डेक्सटर 'द ब्लेड' जैक्सन, प्रसिद्ध टीवी अभिनेता और स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन के एथलीट सिद्धांत सूर्यवंशी, श्वेता गुलाटी और शिखा छाबड़ा, भारत की अग्रणी बॉडीबिल्डर रीता जयरथ, फिटनेस मॉडल सर्गेई कॉन्स्टेंस, वर्ल्ड चैंपियन संग्राम चौगुले और भारतीय खिलाड़ी व पूर्व मिस्टर यूनिवर्स सुनीत जाधव मौजूद थे।। तीसरे दिन का हाइलाइट था जाने-माने गायक दलेर मेहंदी और इंटरनेशनल फिटनेस मॉडल उलिसेस जूनियर का परफॉर्मंस।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^