05-Feb-2024 07:19 PM
3431
कोच्चि, 05 फरवरी (संवाददाता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 11 फरवरी को कोच्चि के इन्फोपार्क में आयोजित होने वाले जीटेक मैराथन के लोगो का अनावरण किया है।
इंफोपार्क में आयोजित समारोह में रविवार को इंफोसिस के सह-संस्थापक एसडी शिबूलाल और आईबीएस सॉफ्टवेयर के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष वीके मैथ्यूज मौजूद थे।
मैराथन के लिए लगभग 7,000 धावकों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह केरल में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी मैराथन में से एक बन गई है।
केरल में आईटी कंपनियों के उद्योग निकाय ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी कंपनीज (जीटेक) द्वारा आयोजित मैराथन का उद्देश्य केरल में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की व्यापकता और इसके दुष्प्रभावों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है।
मैराथन के लिए पंजीकरण कराने वालों में कोचीन के कुछ प्रमुख कॉलेजों के छात्र समुदाय, आईटी पेशेवर, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी, रक्षा कर्मी और कॉर्पोरेट सदस्य शामिल हैं।
पंजीकृत प्रतिभागियों में लगभग आधे महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सभी प्रतिभागी जिसमें तीन किमी, 10 किमी और 21 किमी की प्रतिस्पर्धा शामिल हैं, उन्हें केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान पुरस्कृत करेंगे।...////...