विकास,सुरक्षा,सुशासन के लिये दिल खोलकर करें मतदान: योगी
02-Mar-2022 11:26 PM 4331
गोरखपुर 02 मार्च (AGENCY) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर समेत समूचे उत्तर प्रदेश में विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। श्री योगी ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी की सहभागिता प्रत्येक दशा में करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि प्रत्येक मतदाता का मतदान देश और प्रदेश की सुरक्षा,समृध्दि तथा प्रगति के लिए बहुत आवश्यक हैं। उन्होने कहा “ विधानसभा चुनाव के पांच चरण सम्पन्न हो चुके हैं। छठवें चरण का मतदान कल यानि तीन मार्च को होना है। पहले मतदान.फिर जलपान का संकल्प लेते हुए लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइये।” मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^