‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नये भविष्य का निर्माण करेगी: सिन्हा
21-Jan-2024 04:37 PM 7385
जम्मू 21 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम का 34वां संस्करण प्रदेश के नागरिकों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उनकी ऐतिहासिक भागीदारी के लिए समर्पित करते हुए कहा कि यह यात्रा विकसित भारत के लिए नया भविष्य बनाएगी। उपराज्यपाल ने कहा,“समाज के कमजोर वर्ग तक पहुंचने के लिए एक शक्तिशाली जन-अभियान,‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, विकसित भारत के लिए एक नया भविष्य बनाएगी।” उन्होंने कहा कि इस यात्रा में अब तक जम्मू कश्मीर के 40 लाख नागरिकों की भागीदारी ने केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रगति की मजबूत नींव रखी है। उन्होंने कहा,“मुझे विश्वास है कि जनभागीदारी और जिलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की असाधारण यात्रा को समृद्धि और समावेशी विकास के पथ पर आगे ले जाती रहेगी।” नागरिकों की प्रेरणादायक सफलता की कहानियों को साझा करते हुए श्री सिन्हा ने अपने गांव के लोगों को खेती के नए तरीके सिखाने के लिए कठुआ के झंकार गांव के बिक्रम सिंह के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा,“वह एकीकृत खेती पर एक जीवित विश्वकोश हैं और उन लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जो विविधीकरण के लाभों को सुरक्षित करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि बडगाम के चंबूरा गांव के गुलाम हसन शेख दृढ़ निश्चय से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पेशेवर करियर में रणनीतिक विस्तार या व्यवसाय विविधीकरण जैसे कि ‘कालीन से लेकर कश्मीरी लाल मिर्च’ तक का व्यवसाय संभालना अन्य उद्यमियों को प्रेरित कर रहा है। उपराज्यपाल ने श्रीनगर के एक कुशल कालीन कारीगर गुलाम हुसैन वानी का विशेष उल्लेख किया जो कालीन मरम्मत में अपनी विशेषज्ञता के लिए एक घरेलू नाम बन गए हैं और इस दुर्लभ कला रूप की सुंदरता को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि नारी शक्ति शून्य से भी संभावनाएं पैदा करने में सक्षम है। उपराज्यपाल ने कहा,“चेनानी, उधमपुर की कौशल्या देवी की कहानी से पता चलता है कि स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।” उन्होंने जिला प्रशासन अनंतनाग और पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सड़क सुरक्षा अभियान ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ की भी सराहना की। उप राज्यपाल ने मट्टन निवासी निसार अहमद के अनोखे प्रयास, साथी नागरिकों और युवाओं को सामाजिक अभियानों से जोड़ने तथा हाथ की कढ़ाई की प्राचीन पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए उधमपुर के युवा विशाल रौधन एवं कुलगाम की महमूदा अख्तर की भी सराहना की। ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में पर्यटकों के लिए सुविधाओं के निर्माण की सुविधा के लिए केंद्र शासित प्रशासन के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि होमस्टे के लिए पंजीकरण में हालिया वृद्धि ऑफबीट पर्यटन स्थलों की अपार संभावनाओं को दर्शाती है। उन्होंने ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री सिन्हा ने बिलावर, कठुआ से बलविंदर सलारिया से प्राप्त सुझावों को उठाया; बांदीपोरा के यासिर रशीद एवं कठुआ के वरुण भारती और किश्तवाड़ के नौपाची गांव के अर्जामेंद ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन, नवीकरणीय ऊर्जा और गांवों में टेलीमेडिसिन सेवाओं के प्रावधान तथा टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार में सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के कदमों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को नागरिकों से प्राप्त बहुमूल्य इनपुट पर तत्काल और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^