विवेक तन्खा ने शिवराज और भाजपा नेताओं को भेजा नोटिस
19-Dec-2021 11:28 PM 3458
भोपाल, 19 दिसंबर (AGENCY) उच्चतम न्यायालय के मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर आए ताजा आदेश के बाद नेताओं की बयानबाजी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को मानहानि संबंधी नोटिस भेजा है। राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री तन्खा ने इस संबंध में ट्वीट किए है, जिसमें लिखा है, 'मैंने अधिवक्ता शशांक शेखरजी के द्वारा 10 करोड़ का मानहानि, अन्य सिविल, क्रिमनल कार्यवाही का नोटिस श्री शिवराज सिंह, श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री भूपेंद्र सिंह को भेजा है। यदि 3 दिवस में ये स्थिति स्पष्ट नहीं करते तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।' श्री तन्खा ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है, 'कोर्ट कार्यवाही के संबंध में झूठ बोलना, असत्य के आधार पर झूठी मुहिम जघन्य अपराध है। मेरी चुनौती है कि वे मुझे झूठा सिद्ध करें, खुद को सच्चा। देश बीजेपी की 'ट्रोलआर्मी' के झूठ से तंग आ चुका है। झूठे दुष्प्रचार के असहनीय होने के कारण यह कदम उठाया है।' उच्चतम न्यायालय ने दो दिन पहले राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को 'सामान्य' श्रेणी में तब्दील करने का आदेश दिया है। इस संबंध में अदालत में दाखिल याचिकाओं में श्री तन्खा ने अधिवक्ता के रूप में याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा है। राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। अदालत के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण संबंधी सीटों के अलावा शेष सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया जारी रहेगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के बयान सामने आए हैं। इनमें मुख्य रूप से कहा गया है कि ओबीसी को आरक्षण का लाभ कांग्रेस के कारण नहीं मिल पा रहा है। इन नेताओं ने और भी बातें कही हैं। इसी संबंध में श्री तन्खा की ओर से नोटिस भेजा गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^