यदुवंशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने वालों को माफ नहीं करेगी गाजीपुर की जनता: डॉ़ मोहन
19-May-2024 07:45 PM 3740
गाजीपुर, 19 मई (संवाददाता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि जिनके द्वारा यदुवंशीयों के मौत पर नहीं पर वह यदुवंशियों की हत्या करने वालों के कब्र पर जाकर फूल चढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को अब नकार देना चाहिए। डॉ़ यादव ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर में टिफिन बम, साइकिल बम फूटा करता था जो लोग देश की खाते हैं लेकिन विरोधी देश का गाते हैं। ऐसे लोगों को भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अबकी बार जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है। यह चुनाव मात्र पार्टी का नहीं है यह चुनाव देश के विकास का है। उन्होंने कहा “ सनातन धर्म, सनातन संस्कृति के अनुसार मैं महाकाल से आता हूं तो आप सभी बाबा विश्वनाथ की धरती के लोग हैं। गंगा जी के किनारे रहने वाले लोग हैं और आप कई बिंदुओं पर पहचाने जाते हैं इतना ही नहीं उन्होंने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष के प्रत्याशी को यह बता दो की हमारा 56 इंच का सीना है। अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगा। यह गंगा माता, गौ माता, भगवान राम का चुनाव है कंस के कुल का खात्मा होकर रहेगा। अगर बम और बारूद का राजनीति करने वाले चुनाव जीत कर जाएंगे तो जनपद को कहां ले जायेंगे।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का गौरव है कि आप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है और ऐसी पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद से भी नवाजा जाता है। लेकिन देश में 25 ऐसे परिवार है जो सारे पद चाहते हैं। आज गुंडागर्दी करने वाले, बम फोड़ने वाले ,आतंक के पर्याय माने जाने वाले ठिकाने लगाए जा चुके हैं। इस दौरान सीट से उम्मीदवार पारसनाथ राय ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक चला विकास का पहिया 2019 के बाद रुक गया है जिसको तेज गति से आगे बढ़ाने का मैं पूरा-पूरा प्रयास करूंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^