10-Oct-2023 08:35 PM
1347
ब्यौहारी (शहडोल), 10 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला करते हुए आज कहा कि यह चुनाव प्रदेश के नौजवानों के भविष्य को तय करेगा।
श्री कमलनाथ ने जिले के ब्यौहारी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक उम्मीदवार का फैसला नहीं होना है, ना ही एक पार्टी का फैसला होना है, इस चुनाव में अब मध्यप्रदेश के भविष्य का फैसला होना है और मध्यप्रदेश का भविष्य सामने बैठे और खड़े आप सभी नौजवान साथियों के हाथ में है। वे मंच से देख रहे हैं कि आज यहां पर उपस्थित कितने सारे नौजवान सुनने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज के नौजवान और उनका भविष्य ही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है और यह चुनाव नौजवानों के भविष्य को तय करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनी थी जो कि आप सभी ने बनाई थी और 15 महीने हमारी सरकार चली, हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, शहडोल जिले में ही हमनें 18000 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में कर दिया था। लेकिन दूसरी किस्त आने तक भाजपा ने हमारी सरकार को सौदे से गिरा दिया।
उन्होंने कहा कि हमने 100 यूनिट बिजली फ्री दी, हमने कौन सा गुनाह किया, हमने 1000 गौशाला बनाकर कौन सा पाप किया था। आज आप गवाह है इन सभी कार्यों के हमनें अगर पेंशन बढ़ाने का काम किया तो कौन सा गलत काम किया था। हमने मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बनाने की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि मध्यप्रदेश में निवेश आए और निवेश के जरिए नौजवानों के लिए अच्छे भविष्य की कामना की और उनके लिए रोजगार व्यवस्था करने का काम शुरू किया था। लेकिन भाजपा को यह पसंद नहीं आया और हमारी सरकार सौदा करके गिरा दिया गया।
श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे। हम प्रदेश को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिएगा और सच्चाई का साथ दीजिएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ जरूर देंगे।...////...