09-May-2024 10:35 PM
4268
बड़वानी, 09 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के सिलसिले में धुआंधार प्रचार करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि ‘यह पब्लिक है सब जानती है’।
डॉ यादव ने आज बड़वानी जिले के पहाड़ी आदिवासी अंचल पाटी में खरगोन लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण और संविधान को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता रोटी खाती है, घास नहीं खाती। क्या जनता कांग्रेस का झूठ नहीं समझती, आंखों में धूल झोंकने का काम नहीं समझती। उन्होंने फिल्म का डायलॉग कहा 'यह पब्लिक है सब जानती है बाबू’।
मुख्यमंत्री ने बादलों की ओर देखते हुए कहा कि जो हवा चल रही है, चारों तरफ उमड़ते घुमड़ते बादल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट भर भर के ला रहे हैं और, मतदान के दिन वोटो की बरसात करेंगें और कांग्रेस के अते-पते नहीं लगेंगे।
उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग झूठ बोलते हैं, चालाकी करते हैं और हर चुनाव में नई-नई कहानी लाकर नए प्रकार का डर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल में श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में आरक्षण खत्म कर दिया क्या? क्या कांग्रेस के कहने पर आरक्षण खत्म हो जाएगा?
उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि बाजार या भीड़ में जब कोई जाता है तो जेब कतरा उन्हें लालच देने के लिए एक नोट फेंक देता है। सीधा-साधा आदमी उस नोट को उठाने के लिए झुकता है और इसी दौरान जेब कतरा उसकी जेब साफ कर जाता है।
उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दादी के जमाने से झूठ बोलते आ रहे हैं। दादी ने कहा गरीबी हटा देंगे फिर उन्होंने 17 साल राज किया। फिर उनके बेटे आए और 5 साल राज किया। फिर उनकी मम्मी सोनिया गांधी ने मनमोहन के माध्यम से 10 साल सरकार चलाई, लेकिन वे भी गरीबी दूर नहीं कर पायीं। अभी फिर राहुल आकर बोल रहे हैं कि एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाडली बहना और किसान सम्मान निधि की राशि को लेकर हमेशा संशय पैदा करती आई है। और लोगों को भ्रमित करती है कि अब यह राशि नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह दिलदारों की सरकार है, कांग्रेस वाले रोते रहें, हम देते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जैसी नीयत वैसी बरकत। यदि नीयत अच्छी हो तो सब काम अच्छे हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर लड़ी थी। लेकिन, अब एक ही परिवार की कई पीढ़ी ही प्रधानमंत्री बनती आई। क्या गरीब घर से पीएम और सीएम नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने न खाऊंगा ना खाने दूंगा का साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सारे सदस्य जमानत पर हैं और उनके साथी गण भी जमानत पर या जेल में है। अब यह सारे इकट्ठे हो गए हैं।...////...