योगी चार जुलाई को 68 बेसिक स्कूलों को एलईडी टीवी व गणित,अंग्रेजी किट वितरित करेंगे
03-Jul-2023 02:29 PM 5534
गोरखपुर 03 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर में स्थित चरगांवा ब्लॉक के चयनित स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम ,टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, किट का वितरण कल मंगलवार को करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा। दशकों तक पिछड़े और संसाधनविहीन मान लिए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^