प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संकटमोचक के रूप में देखती है पूरी दुनिया: योगी
02-Jul-2023 08:26 PM 6263
गोरखपुर 02 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत और भारतवासियों के प्रति वैश्विक मंचों पर प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है और आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को आज संकटमोचक के रूप में देखती है। मुख्यमंत्री रविवार शाम गोरखपुर में स्थित पोस्ट मास्टर जनरल ;पीएमजी. कार्यालय भवन व आरोग्य मंदिर उप डाकघर के शिलान्यास तथा पार्सल हब एवं नोडल डिलीवरी सेंटर का लोकार्पण करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विगत नौ वर्षों में भारत ने प्रगति व समृद्धि के नए मानक पेश किए हैं। आज पूरा विश्व भारत के प्रबंधन का लोहा मान रहा है इसलिए दुनिया के लोगों का भारत के प्रति नजरिया भी बदला है। उन्होंने गोरखपुर स्थित राप्ती नगर फेज तीन में आयोजित शिलान्यास.-लोकार्पण समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए भारत का उभार हुआ है। दुनिया के जिन भी देशों में श्री मोदी जाते हैं वहां के लोगों में एक नया उत्साह पैदा होता दिखता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ पीएम मोदी ने कोरोना संकटकाल में देश को जिस प्रकार का नेतृत्व दिया इससे पूरी दुनिया पलक पांवडे बिछाकर उनका अभिनंदन करने को आतुर रहती है। योगी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में देश के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त जांच उपचार व वैक्सीन की व्यवस्था किया गया। वैक्सीन की 220 करोड़ डोज दी गई, जरूरतमंदों को भरण पोषण भत्ता दिया गया, 12 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है, जनधन खातों में जनकल्याणकारी योजनाओं की धनराशि डीबीटी के जरिए भेजी जा रही है, सवा तीन साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी और देश में ऐसी व्यवस्था नहीं की गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^