योगी गोरखपुर में 1822 करोड़ रुपये की चार प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
25-Nov-2022 07:31 PM 6560
गोरखपुर, 25 नवंबर (संवाददाता) उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर शुरु होने वाले आठ दिवसीय दौरे में गोरखपुर में 1822 करोड़ रुपये चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। श्री योगी इस दौरान 474.42 करोड़ रुपये की लागत वाले गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार तथा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास तथा गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट 2 की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की लागत 561.34 करोड़ रुपये है। वह 96.50 करोड़ रुपये की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास होगा। इसके साथ ही आयुष विश्वविद्यालय की महत्ता के दृष्टिगत भटहट से बासस्थान मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 689.35 करोड़ रुपये है। इन सभी चार महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के शिलान्यास का समारोह 27 नवंबर को अपराह्न 4 बजे से वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में होगा जहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^