योगी ने ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ प्रारम्भ करने के दिए निर्देश
03-May-2025 10:14 PM 5149
लखनऊ 03 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘सुपोषित उत्तर प्रदेश’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए शनिवार को ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में टेक होम राशन (टी0एच0आर0) की इकाइयां स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गम्भीर तीव्र कुपोषण (सैम) की समस्या को लेकर अब तक ’सम्भव अभियान’ के अंतर्गत जो प्रयास किए गए हैं, उनसे उल्लेखनीय सुधार अवश्य हुआ है, लेकिन अभी भी सतत पोषण सहायता की महती आवश्यकता बनी हुई है। इसके दृष्टिगत 03 से 06 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को प्रातःकाल पौष्टिक स्वल्पाहार उपलब्ध कराने हेतु ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ प्रारम्भ की जानी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^