ओलंपिक पदक विजेताओं और प्रतिभागियों का 19 को सम्मान करेगी योगी सरकार, करेगी धनवर्षा
14-Aug-2021 02:00 PM 9458
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने की घोषणा की है। इस खिलाड़ी कुंभ में टोक्यो ओलंपिक के सभी पदक विजेताओं के साथ ही सभी प्रतिभागियों पर पुरस्कार देकर सरकार उनको प्रोत्साहित करेगी। इस आयोजन में खिलाड़ियों के सभी कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रदेश के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में मंदिर व पूर्वांचल खेल विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार दो करोड़ रुपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी। रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए और अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलंपिक में शामिल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप अलग से धनराशि भी दी जाएगी। खिलाड़ियों की सम्मानित करने का यह आयोजन 19 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में सरकार बनाने के साथ ही हमने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर यूपी के खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत जीतने पर 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया था। ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी धनराशि देने का प्रावधान किया गया है। एशियाड व राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी धनराशि से सम्मानित करने की व्यवस्था बनाई गई है। इलाहबाद-गौरखपुर..///..yogi-government-will-honor-19-olympic-medal-winners-and-participants-will-rain-money-311417
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^