14-Aug-2021 02:45 PM
7558
गोरखपुर । जिले के चैरीचैरा क्षेत्र के महादेव जंगल गांव के मुख्य रोड पर स्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में गुरुवार की रात में 8.30 बजे घुसे असलहाधारी बदमाशों ने कर्मचारियों पर हमला कर 4.10 लाख रुपए लूट लिए और विरोध करने पर एक कर्मचारी का सिर फोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है। डकैती की सूचना के बाद डीआईजी, एसएसपी, एसपी नार्थ और सीओ चैरीचैरा मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी का स्थानीय कार्यालय चैरीचैरा इलाके के महादेवा जंगल गांव में मुख्य सड़क के किनारे स्थित मकान में है। करीब दो साल से यहां कार्यालय चल रहा है। यहीं पर कम्पनी के कर्मचारी भी रहते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात में विभिन्न गांवों से वसूले गए पैसों की कार्यालय में कर्मचारी गिनती कर रहे थे इस बीच दो बाइक से पांच की संख्या में असलहाधारी बदमाश आए। दो बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़े रहे और तीन बदमाश कार्यालय में घुस गए। उन्होंने कंपनी के आरओ शुभम द्विवेदी को असलहे के बट से मारकर सिर फोड़ दिया और अन्य कर्मचारियों के कनपटी पर असलहा लगाकर कार्यालय से कैश लूट लिए।
कम्पनी के ब्रांच मैनेजर शशि कुमार यादव ने बताया कि बदमाश 4.10 लाख रुपये लूट ले गये हैं। घटना की सूचना पाकर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चैरीचैरा जगत कन्नौजिया, एसएचओ दिलीप कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों को बताया जिसके बाद डीआईजी जे रवीन्द्र गौड़ और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा भी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।
इलाहबाद-गौरखपुर..///..robbery-of-4-10-lakh-by-entering-finance-company-employees-head-blown-311420