यूपी चुनाव के मद्देनजर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक
11-Jan-2022 11:35 PM 4970
नयी दिल्ली, 11 जनवरी ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की यहाँ मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । करीब 10 घण्टे चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई नेता शामिल हुए। वहीं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने के कारण आभासी माध्यम से इस बैठक में शिरकत की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी । चुनावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं के अलावा 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने और डिजिटल रैली करने संबंधी निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर चुनाव प्रचार के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। साथ ही पहले दो चरण की सीटों के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में कई मौजूदा विधायकों का टिकट भी कट सकता है। जब यह बैठक चल रही थी , उसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल आंनदी बेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा भाजपा के तीन अन्‍य विधायकों ने भी पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गईं। कल भी यहाँ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी की बैठक जारी रहेगी। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी सप्ताह होने की संभावना है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर फैसला होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^