यूपी की पूरी अस्सी की अस्सी सीट जीतेगी भाजपा : नंदी
12-Feb-2024 07:52 PM 8865
जौनपुर , 12 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज जौनपुर जिले में मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के जफराबाद विधानसभा के अंतर्गत जगदीशपुर में केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में सभी 80 की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा को छोड़कर सभी विधायक अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने के लिए गए थे। इससे सपा ने एक बार फिर अपना चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने दिखा दिया है इसलिए अपने किए की सजा इन सपाइयों को जनता जरूर देगी और यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो नीति है और न ही नेता है, इसलिए जनता उन्हें पूरी तरह से नकार देगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^