यूपी में 300 का आंकड़ा पार कर रही है सपा : इमरान मसूद
26-Feb-2022 10:00 PM 1940
जौनपुर, 26 फरवरी (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) नेता इमरान मसूद ने कहा कि अब तक हुये चार चरणों के मतदान में उनका गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर तेजी से अग्रसर है। तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचे मसूद ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि अब तक चार चरणों में हुए मतदान के बाद समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है और 10 मार्च को जब परिणाम आयेंगें तो 300 के आंकड़े को पार करते हुए पार्टी नजर आयेगी। इस बार मतदाता भाजपा सरकार को पूरी तरीके से उखाड़ फेकने का मन बना चुका है, जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के पहले चरण में हुए मतदान में तो भाजपा ऑक्सीजन पर दिखाई पड़ी है तो मध्य में भी उसका कोई खासा प्रभाव नहीं दिखा अब पूर्वांचल की बारी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमले करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनका झूठ सामने दिखाई पड़ता है। मसूद ने कहा कि भाजपा के नेताओं की निराशा व हताशा उनकी भाषणों से झलक रही है। चाहे पीएम मोदी का भाषण हो या गृह मंत्री अमित शाह का या फिर सीएम योगी का। सभी ने पद की गरिमाओं को ठेस पहुंचाया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा बेरोजगारों क ो रोजगार देने की बात करते हैं तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा का वादा करते हुए कई योजनाओं को उन्होंने लागू किया था। सीएम योगी केवल बुलडोजर चलाकर लोगों को धमकाने व डराने का काम कर रहे हैं, जबकि अपराधी खुलेआम घूमते हुए नजर आते हैं और उनका अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं रहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^