यूसीसी पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है: दानीश आजाद अंसारी
02-Jul-2023 08:16 PM 4299
बलिया, 02 जूलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानीश आजाद अंसारी ने रविवार को कहा कि विपक्ष समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मामले में जनता को गुमराह कर रहा है,‌ जबकि सरकार की नीयत समाज को तरक्की से जोड़ना व‌ आपसी भाईचारा स्थापित करना है । जिला मुख्यालय पर शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा “ जिस तरीके से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुले मन व खुले मंच से समान नागरिक संहिता की बात की है ।‌ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साफ मानना है कि पूरे देश को एकता के एक सूत्र में पिरोना है ।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समाज आगे बढ़ता है, सामाज की आवश्यकताएं सामने आती हैं तो उन आवश्यकताओं के ऊपर ईमानदारी से काम करना सरकार का कर्तव्य बनता है और वही काम केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है ‌। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने हमेशा समाज को गुमराह रखने का काम किया और विपक्ष समान नागरिक संहिता के मामले में भी अपने उसी एजेंडे पर चल रहा है ‌ जबकि हमारी नीयत समाज को तरक्की से जोड़ना व समाज में एकता व भाईचारा स्थापित करना है। मुस्लिम संगठनों द्वारा समान नागरिक संहिता कानून का विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी जवाबदेही मुस्लिम समाज के प्रति है न कि किसी संगठन के प्रति । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की जनता व मुस्लिम समाज के प्रति जवाबदेह है और मोदी सरकार ने हमेशा मुस्लिम समाज की जरूरतों को समझा है व मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए ईमानदारी से काम किया है । उन्होंने स्पष्ट किया कि समान नागरिक संहिता का कानून विकास व देश को उन्नति की तरफ जोड़ने के लिए है ‌। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आवाम अपना भला व‌ बुरा खुद जानता व समझता है ‌। चंद लोग जो पहले मुस्लिम समाज को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते थे उनके समय अब खत्म हो गए । उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने खुद आगे बढ़कर अपने विकास की बात सोचना व समझना शुरू कर दिया है और मुसलमानो को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^