04-Jul-2024 10:14 PM
4459
भोपाल, 04 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि दो दिन पहले सदन में एक मुद्दे पर ध्यानाकर्षण के जरिए काफी लंबी चर्चा हुयी थी, लेकिन वह भविष्य में न ही परंपरा बनेगी और न ही उदाहरण बनेगी।
श्री तोमर ने यहां सदन की कार्यवाही के दौरान अपनी व्यवस्था देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “ वर्ष 2024-2025 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा प्रारंभ हो। उसके पूर्व एक जानकारी आपके ध्यान में लाना चाहता हूँ कि विगत दिनों 2 जुलाई को सदन ने एक ध्यानाकर्षण पर चर्चा की, वह ध्यानाकर्षण काफी लम्बा था, चर्चा में भी रहा। लेकिन मैंने विशेष अनुमति देकर उस ध्यानाकर्षण पर चर्चा कराई थी, क्योंकि विषय ज्वलंत था और सब चाहते थे कि उस पर चर्चा हो. लेकिन इस प्रकार की चर्चा, आगे न तो उदाहरण के रूप में इस्तेमाल की जायेगी और न परम्परा बनेगी, यह ध्यान में रहना चाहिए।...////...