15-Jun-2022 10:48 PM
3369
अमृतसर, 15 जून (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ का स्वागत करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने देश की तीनों सेनाओं को और मजबूत करने तथा नौजवानों को देश की सुरक्षा में लगाने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ शुरू की है, जिसका भविष्य में बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
श्री खन्ना ने आज यहां संवाददताओं से कहा कि मोदी सरकार देश की जनता की वेदनाओं तथा अपेक्षाओं को ध्यान में रख कर कई जन-कल्याणकारी योजनाएं तैयार करती है और उन्हें धरातल पर उतारती है। आज देश की जनता उन सभी योजनाओं का लाभ ले रही है।
अविनाश राय खन्ना ने मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए कहा कि देश का युवा विदेशों की बजाय अपने देश में रह कर नए-नए स्टार्टअप के माध्यमों से तरक्की तथा आत्म-निर्भरता की दिशा की ओर तेजी से अग्रसर है, जिससे न सिर्फ लोगों की भी आर्थिक दशा तेजी से सुधरी है, बल्कि देश की आर्थिक दशा में भी तेजी से सुधार के साथ-साथ कोरोना महामारी से उभरी विश्व-व्यापी मंदी में भी भारत की जीडीपी दर विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छी रही है।
श्री खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता का आर्थिक स्तर उठाने के लिए आठ सालों में भरसक प्रयास किया है। गांवों में छह लाख शौचालय का निर्माण, 2.6 करोड़ बिजली के कनेक्शन, गाँवों में 9.5 करोड़ पानी के कनेक्शन, 9.17 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों के लिए एक रुपया प्रति माह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि यह सब योजनाए मोदी सरकार के 8 साल में किए गए प्रयासों का परिणाम है। इन वर्गों को मोदी सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता शत-प्रतिशत उन तक पहुंची है। कोरोना काल में 20 लाख करोड़ रूपये का कोविड रिलीफ पैकेज दिया गया, किसान सम्मान निधि की 11 किश्तों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानो को 21,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।
श्री खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने जन-धन योजना में 11 मई 2022 तक 78,21, 203 बैंक अकाउंट खोल कर बैंकों को आम आदमी की पहुँच में ला दिया है। इस कारण से गरीब आदमी को बैंक से कर्ज़ लेना भी आसान हो गया है। 31.9 लाख रेहड़ी वालों को कोरोना काल के दौरान कर्ज़ दिए गए ताकि वो अपना कारोबार कर सके। 35 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना में लोन दिए गए। मुद्रा योजना में कर्ज़ लेने वाले में 68 फीसदी महिलाएं हैं। कोरोना काल में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाते हुए देश की करीब 135 करोड़ जनता को टीके की 190 करोड़ से ज्यादा पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़ लगाई गईं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 88 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन करोड़ लोगों को घर दिए जा चुके हैं। 3.28 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया है।
श्री खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों के कारण ही संविधान की धारा 370 के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ और देश की एकता और अखंडता मज़बूत हुई है। आज भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान-सम्मान बड़ा है। रूस और अमेरिका दोनों के साथ सम्बन्ध मधुर हैं।...////...