अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, छह पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार
09-May-2024 09:24 PM 8956
जालंधर, 09 मई (संवाददाता) पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर छह पिस्तौल और सात मैग्जीन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रय्या के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मट्टू और अमृतसर के गांव चाविंडा देवी के राहुल मसीह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस रैकेट ने पिछले छह महीनों में मध्य प्रदेश के उज्जैन से चार बड़े हथियारों की खेप खरीदी थी। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल के सदस्य अमेरिका स्थित आपराधिक इकाई के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर हथियारों की खेप खरीदते थे। श्री यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने इस मॉड्यूल के दो और महत्वपूर्ण सदस्यों की पहचान की है और उन्हें गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति करने के लिये नामांकित किया है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही हैं। ऑपरेशन विवरण साझा करते हुये, एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह महल ने कहा कि खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुये, सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) एसएएस नगर के साथ एक संयुक्त अभियान में रेलवे स्टेशन जालंधर छावनी के पास एक विशेष नाका लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 25 (8) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^