09-May-2024 09:27 PM
2522
चंडीगढ़, 09 मई (संवाददाता) हरियाणा में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अल्पमत में आने का दावा करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा विधानसभा चुनाव जल्द कराने की मांग की है।
कांग्रेस का कहना है कि हरियाणा में भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है और वहां अल्पमत की असंवैधानिक सरकार चल रही है। ऐसे में राज्यपाल को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय देना चाहिए और कांग्रेस अपने सभी विधायकों की राजभवन में परेड करवाने के लिये तैयार है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राज्यपाल को लिखे गये पत्र के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सभी 30 विधायकों को राज्यपाल के समक्ष ले जाने के लिए तैयार है। इसी तरह जेजेपी को भी अपने सभी 10 विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करवानी चाहिये। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के 30, कांग्रेस को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक, जेजेपी के 10 विधायकों, इनेलो के अभय चौटाला और एक अन्य निर्दलीय बलराज कुंडू को मिलाकर कुल 45 विधायक होते हैं, जो आज की तारीख में राज्य की भाजपा सरकार को समर्थन नहीं दे रहे। अभी राज्य में 88 विधायकों के सदन में भाजपा सरकार के पास सिर्फ 43 विधायकों का समर्थन है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार को खुद ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करके जल्द विधानसभा चुनाव करवाये जाने चाहिये।
इससे पहले जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने श्री दत्तात्रेय को पत्र लिखकर मांग की कि नायब सिंह सैनी सरकार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना चाहिए।
श्री चौटाला ने पत्र में लिखा है कि हाल में तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। उन्होंने लिखा है कि जजपा का स्पष्ट रुख है कि वह इस सरकार का समर्थन नहीं करती और किसी भी अन्य राजनीतिक दल को सरकार बनाने में समर्थन देने के लिये तैयार है।
उन्होंने लिखा है कि जाहिर है, वर्तमान सरकार विधानसभा में बहुमत खो चुकी है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में शीघ्र उचित कदम उठाये।...////...