अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान का मंडप बना आकर्षण का केन्द्र
14-Nov-2022 11:33 PM 9021
नयी दिल्ली 14 नवम्बर (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में सोमवार को चौदह दिवसीय 41वां अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हुई। इस वर्ष की थीम ‘‘वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल ’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप एक नए रूप-रंग में दिखा। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसीको) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने आज प्रदेश के व्यापार मंडप का उद्घाटन किया। मेला के पहले दिन ही राजस्थानी मंडप प्रदेश की कला और संस्कृति के प्रतीक रूप में दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। श्री अरोड़ा ने मंडप का उद्घाटन करने के बाद कहा कि व्यवसाय जगत और जनता के बीच राज्य सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसीको) ने प्रगति मैदान में जो पवेलियन स्थापित किया है वह देश विदेश से आए व्यापारियों और दर्शकों के लिए राज्य को समझने और वहां निवेश करने के नए अवसरों को समझने का मौका प्रदान करेगा। राजस्थान लघु उद्योग निगम की प्रबंध निदेशक डॉ मनीषा अरोड़ा ने कहा कि इस बार ट्रेड फेयर में आरएसआईसी के साथ-साथ रीको, बीआईपी और उद्योग विभाग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बी3बी और बी2सी घटकों के साथ यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला सबसे बड़े एकीकृत व्यापार मेलों में से एक हैं जिसमें देश के लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस मेगा आयोजन में भाग ले रहे हैं। राजस्थान मण्डप के निदेशक दिनेश सेठी ने बताया कि मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 27 स्टालों का प्रदर्शन किया है। जिसमें राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियाॅ, महिलाओं के श्रृंगार के विविध वस्तुएें, टैैक्सटाईल्स का सामान, चद्दरें और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टाॅल शामिल है। मंडप के मुख्य द्वार पर राजस्थान पर्यटन द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। मंडप स्थल पर रीको, रूड़ा और राजस्थली द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा उद्योगों और हथकरघा और हस्तशिल को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रदर्शित किया है। उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्यों का प्रदर्शन किया और अपनी कला का सजीव प्रदर्शन कर आगंतुकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के पहले दिन राजस्थान मंडप के उद्घाटन के दिन विशेष अतिथियों में स्लोवाकिया के राजदूत महामहिम राबर्ट मैक्सियन, अफगानिस्तान के उप राजदूत कादिर शाह , केन्या के राजनायिक पैट्रिक ओमिनियो सहित व्यापार और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भ्रमण किया। राजधानी दिल्ली में यह व्यापार मेला प्रत्येक वर्ष 14 से 27 नवंबर तक यहां आयोजित किया जाता है। मेला दुनिया भर के सामान्य आगंतुकों और व्यापारियों और भारी तादाद में दर्शकों के आकर्षण के केन्द्र बनता है। जो कारीगरों को राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के अलावा अपनी कला और हस्तशिल्प दिखाने में मदद करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^