03-Feb-2022 11:15 PM
7663
श्रीनगर, 03 फरवरी (AGENCY) सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' के 'हाइब्रिड आतंकवादी' को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी की पहचान चंदेरगीर हाजिन के शबीर अहमद डार के रूप में हुई है जिसे संयुक्त बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा से गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'डार को एक मोबाइल चेक प्वाइंट पर गिरफ्तार किया गया था, वहां उसकी तलाशी लेने के दौरान उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया। उसने आगे चलकर जो खुलासा किया उसके आधार पर एक पिस्तौल, एक पिस्टल मैगजीन, चार पिस्टल राउंड और दो और ग्रेनेड भी बरामद किए गए।'
पुलिस ने कहा कि शब्बीर सीमा पार अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था।
अधिकारी ने बताया, 'उसे बांदीपोरा जिले में, विशेष रूप से हाजिन में स्थानीय उग्रवाद को पुनर्जीवित करने का कार्य सौंपा गया था।...////...