03-Feb-2022 08:09 PM
8412
श्रीनगर 03 फरवरी (AGENCY) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कर्नाटक के कुंडापुरा सरकारी कॉलेज में हिजाब पहनकर छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगाने की कड़ी आलोचना की।
सुश्री महबूबा ने कर्नाटक में उडुपी हिजाब विवाद पर एक ट्वीट में कहा,“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एक और खोखला नारा है।” दरअसल कर्नाटक के कुंडापुरा सरकारी कॉलेज में हिजाब पहनकर छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगाने की घटना सामने आई है। इस घटना की सभी गैर भारतीय जनता पार्टी दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की है और इसे सांप्रदायिक जामा पहनाने की कोशिश की है।
सुश्री महबूबा ने कहा,“मुसलमानों के हाशिए पर जाने को वैध बनाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत को गोडसे के भारत में बदलने की दिशा में एक और कदम है।” उन्होंने कहा,“बेटी बचाओ, बेटी पढाओ एक और खोखला नारा है। मुस्लिम लड़कियों को केवल उनकी पोशाक के कारण शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। मुसलमानों के हाशिए पर जाने को वैध बनाना राष्ट्रपिता के भारत को गोडसे के भारत में बदलने की दिशा में एक और कदम है।”
इस बीच सुश्री महबूबा ने श्रीनगर की एक लड़की पर कुछ दिन पहले तेजाब से हमला करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीनगर की एक लड़की पर तेजाब हमला एक अमानवीय कृत्य है और इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृति न हो सके।...////...