भाजपा घर-घर जल और सबको बेहतर कल देगीः प्रहलाद
11-Oct-2023 11:59 PM 2580
सागर, 11 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर घर को शुद्ध जल देने के साथ सबको बेहतर कल देगी। श्री पटेल ने जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक नये आयाम की ओर गतिमान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अब तक जो कहा है वह किया है। 2024 तक अमृतम जलम योजना अपने मूर्तरूप में आएगी और प्रधानमंत्री श्री मोदी की कल्पना के अनुरूप प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल का वरदान प्राप्त होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^